नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को कहा कि कर अधिकारियों ने जीएसटी के कथित कम भुगतान के लिए उसे 216.27 करोड़ रुपये का नोटिस दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 29 सितंबर, 2025 को उसे महाराष्ट्र माल एवं सेवा कर अधिनियम, 2017 की धारा 73 के तहत मुंबई पूर्व आयुक्त कार्यालय के अतिरिक्त सीजीएसटी आयुक्त से एक कारण बताओ नोटिस (एससीएन) मिला।
इस नोटिस में खातों में निर्दिष्ट न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने वाले ग्राहकों को बैंक से मिलने वाली सेवाओं पर 216.27 करोड़ रुपये की कर मांग की गई है।
बैंक ने कहा कि वह पूर्व में आदेशों/ कारण बताओ नोटिस में उठाए गए इसी तरह के मुद्दे को लेकर कानूनी प्रक्रिया (रिट याचिका समेत) में है, लेकिन बैंक पहले से इसी तरह के विवाद में है, लेकिन राशि बड़ी होने के कारण इसकी सूचना देना जरूरी है।
आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि वह कारण बताओ नोटिस का निर्धारित समय में जवाब देगा।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम