नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाले बल - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने उच्च-स्तरीय रणनीतिक जिम्मेदारियों के साथ 36 साल तक सेवाएं दीं।
मणिपुर कैडर के 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रसगोत्रा ने दिल्ली स्थित बल मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में कार्यभार सौंपा।
उनके स्थान पर 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण कुमार को नियुक्त किया गया है और वह इससे पहले आसूचना ब्यूरो (आईबी) में विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
रसगोत्रा ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।
उनका करियर देश की सबसे संवेदनशील सुरक्षा चुनौतियों पर केंद्रित था और उन्होंने आईबी में 28 साल काम किया।
वह मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर डेस्क पर थे और कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादियों की बड़ी मौजूदगी एवं आतंकवाद के चरम के दौरान जटिल सुरक्षा और खुफिया मामलों को देखा।
उन्होंने विदेशों में भारतीय मिशन में भी काम किया। वह 2001 से 2003 के बीच पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग में तैनात थे।
इस बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नए महानिदेशक के रूप में आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन ने मंगलवार को कार्यभार संभाला।
वह 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने सीआईएसएफ मुख्यालय में यह जिम्मेदारी संभाली।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सेवानिवृत्त महानिदेशक आर. एस. भट्टी ने उन्हें औपचारिक रूप से कार्यभार सौंपा।
अरुणाचल प्रदेश, गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईपीएस अधिकारी रंजन इससे पहले सीआईएसएफ में हवाईअड्डा क्षेत्र के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश