नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने 'प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' के तहत 20 लाख घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की उपलब्धि हासिल की है।
'प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना' दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू ‘रूफटॉप’ यानी छतों पर लगायी जाने वाली सौर पहल है। योजना के तहत 2027 तक एक करोड़ घरों की छतों पर सौर प्रणाली स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के दूरदर्शी नेतृत्व में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अब तक 20 लाख घर सौर ऊर्जा से रोशन हो चुके हैं। इससे लोगों के लिए लागत में बचत हो रही है और एक स्थायी भविष्य को शक्ति मिल रही है।’’
उन्होंने कहा कि भारत ने स्वच्छ ऊर्जा क्रांति में एक और उपलब्धि हासिल की है।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम