Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

अरुणाचल प्रदेश में यूटीए के तीन उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

ईटानगर, 30 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में प्रतिबंधित संगठन ‘यूनाइटेड तानी आर्मी (यूटीए)’ के तीन उग्रवादियों ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

इन उग्रवादियों की पहचान स्वयंभू कॉर्पोरल जोनाली बसुमतरी, संगठन के वित्त सचिव और स्वयंभू लेफ्टिनेंट जुम्मिक रिबा तथा स्वयंभू मेजर और पूर्वी अरुणाचल के एरिया कमांडर सेंगसेंग थोमोंग के रूप में हुई है।

उन्होंने राज्य के गृह मंत्री मामा नटुंग, उनके सलाहकार मुचू मिथी और पुलिस महानिदेशक आनंद मोहन की मौजूदगी में पुलिस मुख्यालय में हथियार डाल दिए।

नटुंग ने पत्रकारों से बातचीत में इस आत्मसमर्पण को ‘भटके हुए युवाओं को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में लौटने’ के लिए प्रोत्साहित करने की सरकार की चल रही पहल का हिस्सा बताया।

उन्होंने इन उग्रवादियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने में अरुणाचल प्रदेश पुलिस के निरंतर प्रयासों की सराहना की।

नटुंग ने कहा, ‘‘सरकार नागरिकों के जीवन को खतरा पहुंचाने वाले अवैध संगठनों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।’’

यूटीए का गठन दिसंबर 2024 में किया गया था और यह सीमावर्ती राज्य में बड़े बांधों के निर्माण और गैर-मूल निवासी जनजातीय लोगों को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने का विरोध करता है। इसके अलावा यूटीए अरुणाचल प्रदेश से चकमा-हाजोंग शरणार्थियों को बाहर निकालने की मांग करता है।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश