Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

ओडिशा के गंजाम में एक ही परिवार के तीन लोग नदी में डूबे, नाबालिग लड़की को बचाया गया

ब्रह्मपुर (ओडिशा), 30 सितंबर (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले में मंगलवार को बाहुदा नदी में डूबने से दो महिलाओं और चार वर्षीय एक बच्चा समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वहीं, तीन साल की एक बच्ची को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बच्ची को गंभीर हालत में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना के नुआगांव पुलिस थाना क्षेत्र में उस समय घटी, जब परिवार नवरात्र पूजा के अवसर पर रत्नेश्वरी मंदिर में अनुष्ठान करने के बाद जकारा गांव से लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान उषा बेहरा (55), उनकी बेटी अनुसूया बेहरा (31) और उषा के पोते आदित्य के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि परिवार ने रेत के किनारे-किनारे चलकर नदी पार करने की कोशिश की, क्योंकि पानी का स्तर कम लग रहा था, लेकिन वे तेज बहाव में बह गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'चारों के लापता होने पर ग्रामीणों ने तलाश अभियान चलाया और डूबे हुए लोगों को नदी से बाहर निकालने की कोशिश की। चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है।'

भाषा

राखी दिलीप

दिलीप