Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

झारखंड के एक थाने में बीएसएफ के एक जवान ने ‘आत्महत्या’ कर ली

खूंटी, 30 सितंबर (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में नाबालिग के साथ बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किये गये सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 32-वर्षीय एक जवान ने मंगलवार को एक थाने में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

खूंटी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष टोप्पो ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र के मेराल गांव के इस जवान ने नशे की हालत में माहिल गांव की 14-वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार का प्रयास कर रहा था।

टोप्पो ने कहा, ‘‘जब लड़की ने शोर मचाया, तो वह भाग गया।’’

आरोप है कि लड़की के परिवार वालों और स्थानीय लोगों ने उसे पेड से बांधकर पीटा तथा बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

एसपी ने बताया, ‘‘सुबह आरोपी ने मुरहू थाने में एक आरक्षी से कहा कि वह शौचालय जाना चाहता है, लेकिन जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो आरक्षी ने दरवाजा खोला और उसे फंदे से लटका पाया।’’

प्रारंभिक जांच के बाद, टोप्पो ने लापरवाही के आरोप में मुरहू के थाना प्रभारी रामदेव यादव को निलंबित कर दिया।

टोप्पो ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच में थाना परिसर में जवान पर किसी भी तरह के हमले का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि, अब शव की जांच मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी के सदर अस्पताल ले जाया गया ।’’

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश