अहमदाबाद, 30 सितंबर (भाषा) गुजरात में साइबर अपराधों में 2022 के मुकाबले 40.79 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है। राज्य में 2022 में दर्ज 1,417 मामलों के मुकाबले 2023 में साइबर अपराध के 1,995 मामले दर्ज किए गए थे।
यह खुलासा हाल में प्रकाशित राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों से हुआ है।
एनसीआरबी के मुताबिक, 2022 की तुलना में देश भर में ऐसे मामलों में 31 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि गुजरात में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।
आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में 2023 में दर्ज 1,995 मामलों में से, सबसे अधिक 1,034 मामले भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 के तहत ‘‘धोखाधड़ी’’ से संबंधित थे।
एनसीआरबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि 254 मामले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66सी के तहत दंडनीय ‘पहचान की चोरी’’ से संबंधित थे जबकि 258 मामले इलेक्ट्रॉनिक रूप में अश्लील या यौन सामग्री के प्रकाशन को लेकर थे।
एनसीआरबी के मुताबिक दो मामलों में मंशा ‘आतंकवादी गतिविधियां’ थी, जबकि कई अन्य मामलों में मंशा सार्वजनिक सेवा को बाधित करना था।
भाषा
धीरज संतोष
संतोष