नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से मंगलवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि59 निर्वाचन आयोग एसआईआर
बिहार की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित, मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़
नयी दिल्ली, निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को बिहार की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है।
दि4 मोदी ट्रंप गाजा संघर्ष
प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा संघर्ष समाप्त कराने की ट्रंप की योजना का किया स्वागत
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी योजना का मंगलवार को स्वागत किया, साथ ही कहा कि यह फलस्तीन और इजराइल के लोगों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है।
दि26 कांग्रेस लीड लद्दाख
प्रधानमंत्री ने लद्दाख के साथ धोखा किया, गोलीबारी की घटना की न्यायिक जांच हो: राहुल
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में हुई हिंसा में एक पूर्व सैनिक के मारे जाने का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों साथ धोखा किया है।
दि54 लद्दाख लीड केंद्र वार्ता
केडीए ने केंद्र से बातचीत पर लेह एपेक्स बॉडी के रुख का समर्थन किया, वांगचुक की तुरंत रिहाई की मांग
नयी दिल्ली, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) ने मंगलवार को केंद्र के साथ वार्ता स्थगित करने के ‘लेह एपेक्स बॉडी’ के फैसले का समर्थन करते हुए घोषणा की कि जब तक जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और अन्य लोगों को रिहा नहीं किया जाता और लेह में पिछले सप्ताह हुई पुलिस गोलीबारी की न्यायिक जांच का आदेश नहीं दिया जाता, तब तक वे वार्ता की मेज पर नहीं लौटेंगे।
प्रादे149 लद्दाख दूसरीलीड कर्फ्यू
लेह में एक सप्ताह के कर्फ्यू के बाद पूरे दिन के लिए पाबंदियों में दी गई ढील; बाजारों में लौटे लोग
लेह, केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के हिंसा प्रभावित लेह शहर में मंगलवार को लगभग पूरे दिन के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई, जिसके बाद बाजार धीरे-धीरे खुल गए और सप्ताह भर से लगे प्रतिबंधों से जूझ रहे लोगों को राहत मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि51 आईएमडी मानसून
मानसून का मौसम समाप्त, देश में सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई: आईएमडी
नयी दिल्ली, चार महीने का मानसून का मौसम मंगलवार को समाप्त हो गया और इस दौरान देश में सामान्य से आठ प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी।
दि28 एनसीआरबी महिला
भारत में 2023 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 4.5 लाख मामले आए: एनसीआरबी रिपोर्ट
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, 2023 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के करीब 4.5 लाख मामले दर्ज किए गए जो इसके पिछले दो वर्षों की तुलना में मामूली वृद्धि है।
प्रादे157 असम जुबिन गरिमा
लोग शांति कायम रखें, हालात को नाजुक ना बनाएं: जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा की अपील
गुवाहाटी, दिवंगत गायक जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने मंगलवार को लोगों से अपील की कि वे हालात को नाजुक ना बनाएं या कानून अपने हाथ में न लें तथा शांति बनाए रखें।
दि60 राहुल धमकी शिकायत
युवा कांग्रेस ने राहुल को ‘धमकी’ मामले में शिकायत दर्ज कराई
नयी दिल्ली, भारतीय युवा कांग्रेस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के एक पूर्व नेता द्वारा राहुल गांधी को ‘‘जान से मारने की धमकी’’ दिए जाने को लेकर मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
अर्थ45 लघु बचत
पीपीएफ समेत लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं
नयी दिल्ली, सरकार ने एक अक्टूबर से शुरू होने वाली तीसरी तिमाही के लिए पीपीएफ और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र सहित विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। यह लगातार सातवीं तिमाही है जब लघु बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों को यथावत रखा गया है।
दि41 दिल्ली भाजपा मल्होत्रा दूसरी लीड निधन
भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के पहले अध्यक्ष और पांच बार दिल्ली के सांसद रहे वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे।
प्रादे136 तमिलनाडु भगदड़ राजग तीसरी लीड पैनल
तमिलनाडु भगदड़: राजग प्रतिनिधिमंडल ने रैली स्थल के चयन पर उठाए सवाल, अधिकारियों से करेगा पूछताछ
करूर (तमिलनाडु), तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को टीवीके की एक रैली में मची भगदड़ की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गठित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने रैली स्थल के चयन पर मंगलवार को सवाल उठाए।
प्रादे156 तमिलनाडु भगदड़ सरकार
तमिलनाडु सरकार ने करूर में विजय की रैली के दौरान नियमों की अनदेखी संबंधी वीडियो जारी किए
चेन्नई, तमिलनाडु सरकार ने अभिनय से राजनीति में आए विजय की करूर रैली में नियमों का उल्लंघन दर्शाने वाले वीडियो मंगलवार को जारी किए। राज्य सरकार ने दावा किया कि रैली में अनुमानित भीड़ से दोगुनी संख्या में लोग एकत्र हुए जिससे काफी कठिनाइयां हुईं।
अर्थ64 आरबीआई विदेशी कर्ज
भारत का विदेशी कर्ज जून अंत में बढ़कर 747.2 अरब डॉलर परः आरबीआई आंकड़ा
मुंबई, भारत का विदेशी कर्ज जून 2025 के अंत में 747.2 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो मार्च 2025 के अंत के मुकाबले 11.2 अरब डॉलर अधिक है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
खेल41 खेल कप महिला भारत लीड पारी
अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को 270 रन का लक्ष्य दिया
गुवाहाटी, अमनजोत कौर ने अपने पहले महिला एकदिवसीय विश्व कप मैच में दबाव में जज्बे और धैर्य का परिचय दिया जबकि अनुभवी दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने मंगलवार को यहां वर्षा से प्रभावित 47 ओवर के मैच में श्रीलंका के खिलाफ प्रतिकूल परिस्थितियों से उबरते हुए आठ विकेट पर 269 रन बनाए।
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप