Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मूसलाधार बारिश

जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई हिस्सों में मंगलवार शाम को भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

जयपुर में मंगलवार शाम अचानक हुई बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए और सड़कों पर भारी जाम लग गया।

अचानक हुई बारिश के कारण शहर के अनेक इलाकों में दशहरा उत्सव के लिए बनाए गए रावण के पुतले गीले हो गए।

मौसम विभाग के अनुसार, दौसा, अजमेर, सीकर, बीकानेर, अलवर और नागौर में बारिश हुई।

जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को कच्छ क्षेत्र के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है और वायुमंडल के निचले स्तरों में एक ‘ट्रफ लाइन’ उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर सक्रिय है।

मौसम विभाग ने बताया कि इससे राज्य के अनेक भागों में आने वाले तीन से चार दिनों में कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।

वहीं बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ पांच से आठ अक्टूबर को सक्रिय होगा।

मौसम विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव से राज्य में छह से आठ अक्टूबर के दौरान फिर बारिश हो सकती है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और नागौर व झुंझुनूं जिलों में भारी बारिश हुई।

सर्वाधिक बारिश नावां (नागौर) में 102.0 मिलीमीटर दर्ज की गई।

भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र