Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग को भंग क्यों नहीं किया जाता : अखिलेश यादव

लखनऊ, 30 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग जब परीक्षा ही नहीं करवा पाता तो इसे भंग क्यों नहीं कर दिया जाता।

यादव ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आयोग का एक पत्र साझा किया, जिसमें कहा गया था कि 15 और 16 अक्टूबर को प्रवक्ता (शिक्षा विभाग में) की निर्धारित लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है।

आयोग के उप सचिव की ओर से जारी इस पत्र में परीक्षा तिथि की जानकारी अलग से देने की बात कही गई।

यादव ने पोस्ट में पत्र संलग्न करते हुए कहा, “उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग जब परीक्षा ही नहीं करवा पाता तो इसे भंग क्यों नहीं कर दिया जाता।”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ऐसे ‘अपरिहार्य कारण’ क्या हो सकते हैं कि जिनको बताया ही नहीं जा सकता।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “पारदर्शिता ही ईमानदारी को सुनिश्चित करती है और व्यवस्था में विश्वास को भी। कुछ तो है जिसकी पर्दा-दारी है।”

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र