Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सूरत में 8.77 करोड़ रुपये मूल्य के ‘एम्बरग्रीस’ के साथ नौ लोग गिरफ्तार

सूरत, 30 सितंबर (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में 8.77 करोड़ रुपये मूल्य के 'एम्बरग्रीस' (व्हेल की उल्टी) के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के उमरा इलाके में दो वाहनों में प्रतिबंधित सामग्री ले जा रहे आरोपियों को रोका।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

‘एम्बरग्रीस’ स्पर्म व्हेल के पाचन तंत्र द्वारा निर्मित एक मोम जैसा पदार्थ होता है और इसका उपयोग इत्र बनाने में किया जाता है।

उच्च मूल्य के कारण इसे 'तैरता सोना' भी कहा जाता है और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत भारत में इसका व्यापार अवैध है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश