Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कपिल देव, युवराज सिंह, जीव मिल्खा सिंह ‘स्टार्स गोल्फ लीग’ के शुरुआती सत्र में भाग लेंगे

दुबई, 30 सितंबर (भाषा) क्रिकेट जगत के दिग्गज कपिल देव, युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स के साथ गोल्फ के महान खिलाड़ी जीव मिल्खा सिंह यहां 25 से 28 मार्च तक होने वाली स्टार्स गोल्फ लीग (एसजीएल) के शुरुआती सत्र में इयान वूस्नम और कॉलिन मोंटगोमरी जैसे सितारों के साथ चुनौती पेश करेंगे।

एसजीएल एक वैश्विक टीम-प्रारूप टूर्नामेंट है, जिसमें महान पेशेवर खिलाड़ी, शीर्ष महिला गोल्फर और अंतरराष्ट्रीय सितारें एकसाथ गोल्फ खेलेंगे। वे चार दिनों तक दुबई के एल्स क्लब में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

देश के सबसे सफल गोल्फर जीव मिल्खा सिंह भारत का नेतृत्व करेंगे। इसमें  लेडीज यूरोपियन टूर की विजेता दीक्षा डागर और उभरती हुई स्टार त्वेसा मलिक भी शामिल होंगी।

एक मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में कुल छह फ्रेंचाइजी टीमों में 24 शीर्ष गोल्फर, छह महिला पेशेवर और छह हस्तियां शामिल होंगी।

इस प्रतियोगिता में  टीम मालिकों के लिए भी पर्याप्त पुरस्कार होंगे।

एसजीएल के सह-संस्थापक और भारत के महान टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने कहा, ‘‘खेल के उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के बाद मैं जानता हूं कि विश्व स्तरीय प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने के लिए कितना प्रयास करना होता है।

इस लीग में लीजेंड्स टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट के शीर्ष-10 खिलाड़ियों में से नौ खिलाड़ी शामिल होंगे।

एसजीएल में भाग लेने वाले खिलाड़ी:

गोल्फर: पॉल लॉरी, माइकल कैंपबेल, इयान वूस्नम, कॉलिन मोंटगोमरी, थॉमस ब्योर्न, स्कॉट हेंड, जीव मिल्खा सिंह।

महिला पेशेवर: दीक्षा डागर, त्वेसा मलिक, फ्लोरेंटीना पार्कर, एलेक्जेंड्रा स्वेन।

सितारें (सेलिब्रिटी): एबी डी विलियर्स, कपिल देव, युवराज सिंह, रयान गिग्स, एलन शियरर, रूड गुलिट।

भाषा

आनन्द

आनन्द