जयपुर, 30 सितंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार गांव और गरीब के उत्थान, किसान एवं महिला के सम्मान के लिए काम कर रही है। इसी दिशा में सेवा पखवाड़ा राज्य के हर नागरिक तक सुशासन, सुविधाएं और विकास की पहुंच सुनिश्चित करने के साथ ही जनसेवा के ध्येय की प्राप्ति का सशक्त माध्यम है।
शर्मा ने ब्यावर के जैतारण में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से संचालित सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मूलमंत्र को मूर्त रूप देने का एक माध्यम है।
शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए इस सेवा पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेशभर में ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार राज्य के विकास के लिए ऐतिहासिक काम कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। प्रदेश के 22 जिलों में किसानों को दिन के समय बिजली मिलनी शुरू हो चुकी है।’’
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने इन डेढ़ वर्षों में जो काम कर दिखाया, वह काम पूर्ववर्ती सरकार पूरे पांच साल में भी नहीं कर पाई।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी सरकार में राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के भरपूर अवसर मिल रहे हैं। हमने अब तक लगभग 91 हजार नियुक्तियां दी हैं तथा लगभग एक लाख 54 हजार पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया विभिन्न चरणों में है।’’
उन्होंने कहा कि 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' में प्राप्त 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से तीन लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत मार्च में की जा चुकी है तथा अब चार लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं धरातल पर उतरने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि सेवा के संकल्प के साथ जैतारण से 362 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने एक लाख 87 हजार निर्माण श्रमिकों और उनके आश्रितों को 209 करोड़ रुपये की राशि का हस्तांतरण किया।
भाषा
पृथ्वी
रवि कांत