शिमला, 30 सितंबर (भाषा)हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल के बेटे संजय शांडिल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी संजय को हाल ही में मंत्री ने अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। संजय ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि उनके पिता राज्य के ‘सबसे ईमानदार’ नेता हैं, लेकिन उनके विभाग के जो अधिकारी ‘वसूली’ में लिप्त हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।
संजय ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘प्यारे हिमाचलवासियों, मेरे पिता राज्य के सबसे ईमानदार राजनेता और हिमाचल की आन, बान और शान हैं।’’ उन्होंने बेदाग छवि वाले मंत्री के विभाग से भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारियों को हटाने की मांग की।
संजय ने कहा, ‘‘उन भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों को निलंबित किया जाए जो दिव्यांग व्यक्तियों को भी नहीं बख्श रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं, तथा भ्रष्ट अधिकारियों को हटाया जाए।’’
इससे पहले, इस वर्ष जून में राज्य के कृषि मंत्री चंद्र कुमार के बेटे नीरज भारती ने फेसबुक पर अपने विधानसभा क्षेत्र जवाली में तबादलों का मुद्दा उठाया था और अपने पिता और सरकार का सार्वजनिक रूप से विरोध करने की चेतावनी दी थी।
भाषा धीरज नरेश
नरेश