Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

शेषसाई टेक का शेयर कारोबार के पहले दिन लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) भुगतान समाधान प्रदाता शेषसाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का शेयर मंगलवार को कारोबार के पहले दिन 423 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य से 3.07 प्रतिशत ऊपर 436 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि, बाद में शेयर ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और 2.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 411.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

एनएसई में, शेयर की शुरुआत 2.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 432 रुपये पर हुई। हालांकि, बाद में शेयर की गति धीमी हो गई और यह 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 411.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,658.31 करोड़ रुपये रहा।

शेषसाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के 813 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 68.13 गुना अभिदान मिला था।।

इस निर्गम का मूल्य दायरा 402-423 रुपये प्रति शेयर था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण