पालघर (महाराष्ट्र), 30 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकृत तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में जिले के बोईसर में एक स्थानीय व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पालघर इकाई के प्रमुख महेंद्र चंद्रकांत भोने ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर का उद्देश्य सामाजिक तनाव भड़काना था।
सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बोईसर में रहने वाले सैलून कर्मचारी फैजल दिलशाद अली सलवानी का पता लगाया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)(ए) (विभिन्न धार्मिक, नस्लीय, भाषाई या क्षेत्रीय समूहों या जातियों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, क्योंकि फोटो 'सांप्रदायिक, धार्मिक और सामाजिक तनाव को भड़का सकती है, जिससे सार्वजनिक शांति भंग हो सकती है।'
उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जांच जारी है।
भाषा
राखी नरेश
नरेश