तेहरान, 30 सितंबर (एपी) अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने के आरोप में हिरासत में लिए गए 120 ईरानियों को आने वाले दिनों में स्वदेश लाया जाएगा। ईरान सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने विदेश मंत्रालय में संसदीय मामलों के महानिदेशक हुसैन नौशाबादी के हवाले से कहा कि अमेरिका के साथ समझौते के तहत लगभग 400 ईरानी स्वदेश लौटेंगे।
खबर के मुताबिक ईरानियों को लेकर पहला विमान एक या दो दिन में तेहरान पहुंचेगा।
अमेरिका ने ईरान के साथ निर्वासन समझौता करने की बात स्वीकार नहीं की है।
न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने सबसे पहले निर्वासन की खबर दी थी।
एपी धीरज अविनाश
अविनाश