मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने मंगलवार तड़के यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री से दो वानर (प्राइमेट) जब्त किए। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीमा शुल्क विभाग की टीम ने थाईलैंड के बैंकॉक से यहां पहुंची एक यात्री को रोका और उसके द्वारा एक टोकरी में छिपाकर रखे गए ये जानवर बरामद किए।
उन्होंने बताया कि यह महिला यात्री चेन्नई की रहने वाली है।
उन्होंने कहा कि इन वानरों का टोकरी के अंदर दम घुट रहा था तथा उन्हें उपचार के लिए ‘वन्यजीव कल्याण रेसक्विंक एसोसिएशन (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू)’ के वन्यजीव बचाव कर्मियों और पशु चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि इन जानवरों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत उनके मूल देश में पहुंचाया जायेगा क्योंकि इस अधिनियम की चौथी अनुसूची उन्हें संरक्षण प्रदान करती है तथा वे सीआईटीईएस (अंतरराष्ट्रीय लुप्तप्राय प्रजाति व्यापार संधि) के तहत भी सूचीबद्ध हैं।
भाषा
राजकुमार संतोष
संतोष