Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कर्नाटक के हासन जिले में संदिग्ध विस्फोट, दंपति घायल

हासन (कर्नाटक), 30 सितंबर (भाषा) हासन जिले में आलूर तालुका के एक घर में हुए संदिग्ध विस्फोट से एक दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार देर रात हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले इसे सिलेंडर विस्फोट समझा गया था लेकिन पुलिस अभी तक विस्फोट के सटीक कारण का पता नहीं लगा पाई है।

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में गंभीर रूप से घायल दंपति काव्या (28) और सुदर्शन (32) को बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता एम एस ने संवाददाताओं को बताया कि 29 सितंबर को मोहन कुमार की शिकायत के आधार पर आलूर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। कुमार ने सूचना दी थी कि उनके घर में विस्फोट हुआ है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक सोमवार रात लगभग 8.30 बजे, जब वह, बेटा, बहू और पोते-पोती घर में थे तभी शौचालय के पास एक धमाके की आवाज आई। इस विस्फोट में उनके बेटे और बहू गंभीर रूप से झुलस गए।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सुदर्शन और काव्या बुरी तरह झुलस गए हैं और इलाज के लिए उन्हें बेंगलुरु ले जाया गया है। उनके मुताबिक घायल दंपति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘अब तक की जांच के मुताबिक काव्या और सुदर्शन घर के गलियारे में किसी चीज पर काम कर रहे थे, जिसके कारण विस्फोट हुआ। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में संदेह जताया है कि यह सिलेंडर विस्फोट या किसी अन्य चीज के कारण हो सकता है...।’’

पुलिस अधीक्षक ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए बताया कि सुदर्शन एक स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी है और अंशकालिक तौर पर वह बढ़ई का काम भी करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता का दावा है कि उनका बेटा किसी तरह का बढ़ई का काम कर रहा था, जिसके कारण सिलेंडर में विस्फोट हुआ होगा। इसलिए, हम अपनी जांच केवल सिलेंडर विस्फोट तक ही सीमित नहीं रख रहे हैं। हम उस जगह पर उपलब्ध अन्य नमूने भी एकत्र कर रहे हैं, जिनमें रासायनिक घटक भी शामिल हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना का वास्तविक कारण क्या था।’’

सुजीता ने बताया कि फिलहाल फॉरेंसिक जांच टीम और वरिष्ठ अपराध जांच अधिकारी घटनास्थल पर उपलब्ध सुरागों की जांच कर रहे हैं और आगे की जांच के लिए नमूने एकत्र कर रहे हैं।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश