Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

मप्र के गुना में ट्रक-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

गुना (मध्यप्रदेश), 30 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसपर सवार दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान गंगा बाई (60), उनके बेटे हरतूम (40) और उनकी बहू रामप्यारी (41) के रूप में हुई है।

धरनावदा पुलिस थाने के प्रभारी प्रभात ने बताया कि यह घटना सोमवार रात रुठियाई कस्बे के पास उस समय हुई जब तीनों गंगा बाई का इलाज कराने के बाद अस्पताल से लौट रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘टक्कर के कारण तीनों हवा में उछल गए और सड़क पर गिर गए। ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

भाषा सं ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा