चेन्नई, 30 सितंबर (भाषा) करूर में अभिनेता एवं तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) संस्थापक विजय की रैली में भगदड़ मचने के कुछ दिन बाद मंगलवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अधव अर्जुन ने कहा कि पार्टी जल्द ही पीड़ितों के परिवारों से संपर्क करेगी। इस रैली में 41 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।
अर्जुन ने 41 लोगों की मौत को लेकर कहा, ‘‘मेरे परिवारों को बहुत बड़ी क्षति और दर्द सहना पड़ा है।’’
अर्जुन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं अभी बात करने की स्थिति में नहीं हूं... हम जल्द ही उनसे मिलेंगे। उनके साथ एक बड़ा सफर जारी रहेगा।’’
भाषा अमित नरेश
नरेश