Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

नोएडा में ई-रिक्शा चालक ने 10 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर, मौत

नोएडा(उप्र), 30 सितंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में ई-रिक्शा चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए 10 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को मोहीदुल आलम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 सितंबर की रात को उसकी 10 वर्षीय बेटी मुफीदा को नगर पालिका परिषद के पास एक ई-रिक्शा चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। दादरी निवासी आलम ने कहा कि उनकी बेटी बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रही थी तभी यह घटना घटी।

आलम ने कहा कि अत्यंत गंभीर हालत में बच्ची को उपचार के लिए दादरी के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पीड़ित के अनुसार वह अपनी बेटी को जिला अस्पताल के बजाय नवीन अस्पताल लेकर पहुंचा जहां से उसे शारदा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

पीड़ित के अनुसार, सोमवार रात उपचार के दौरान उसकी बेटी की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं मनीषा संतोष

संतोष

संतोष