नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड (जारो एजुकेशन) के शेयर ने मंगलवार को बाजार में धीमी शुरुआत की और यह 890 रुपये के निर्गम मूल्य के बराबर सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई और एनएसई दोनों पर यह शेयर 890 रुपये पर ही सूचीबद्ध हुआ।
कारोबार के दौरान बाद में बीएसई पर यह शेयर 17.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 735.05 रुपये पर आ गया। एनएसई पर यह 17.69 प्रतिशत फिसलकर 732.50 रुपये पर रहा।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,669.48 करोड़ रुपये रहा।
जारो इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड रिसर्च लिमिटेड (जारो एजुकेशन) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 22.06 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी के 450 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य दायरा 846-890 रुपये प्रति शेयर था।
वर्ष 2009 में सालुंखे द्वारा स्थापित जारो एजुकेशन अपने सहयोगी संस्थानों के सहयोग से डिग्री कार्यक्रम एवं प्रमाणन कार्यक्रम प्रदान करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका