Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कमजोर मांग के कारण तांबा की वायदा कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) घरेलू बाजार में कमजोर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों के आकार को कम करने से तांबा का वायदा भाव शुक्रवार को 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 895.10 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में जुलाई में आपूर्ति वाले तांबा अनुबंधों की कीमत 90 पैसे यानी 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 895.10 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। इसमें 8,033 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने बताया कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों द्वारा सौदों की कटान से वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में गिरावट आई।

भाषा निहारिका निहारिका

निहारिका