Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 20 जुलाई से अच्छी बारिश की उम्मीद

मानसून आने के इतने दिन बाद भी छत्तीसगढ़ में अभी भी बारिश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सरगुजा, सूरजपुर, बेमेतरा सहित 14 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इसके साथ ही बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, कबीरधाम सहित 12 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। 

एक जून से लेकर 16 जुलाई तक की स्थिति में प्रदेश में 279.4 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक की स्थिति में 382.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार सामान्य से 27 प्रतिशत बारिश कम हुई है। इस वर्ष जून महीने में भी बारिश सामान्य से कम हुई है। 

मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई से प्रदेश में अच्छी बारिश की उम्मीद है। मंगलवार सुबह से रायपुर के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। बारिश थमने व धूप निकलने से थोड़ी उमस भी रही।