मानसून एक्टिव होते ही देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी आने वाले कुछ दिनों में जोरदार बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक प्रदेश में 13 जुलाई तक कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
आज खैरागढ़, बालोद, जशपुर, बलरामपुर, बीजापुर, कांकेर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, नारायणपुर और राजनांदगांव में हैवी रेन का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 14 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के दक्षिण हिस्से में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी कम है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल प्रदेश के 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई है। 17 जिले ऐसे है जहां कम और कुछ इलाकों में सूखे के हालात हो गए हैं।