उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 25 सितंबर को लोगों को उमस से राहत मिली. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक ही 25 सितंबर को बादल जमकर बरसे. राजधानी देहरादून की बात करें, तो बुधवार सुबह देहरादून में चटक धूप खिली लेकिन दोपहर होते ही आसमान काले बादलों से घिर गया.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बताया है कि यह मानसून का आखिरी दौर है, जो 28 सितंबर तक जारी रहेगा. इसके बाद मौसम साफ होगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में 25 सितंबर से मानसून की एक्टिविटी देखने को मिल रही है. वहीं अगर बात करें 26 सितंबर के मौसम की, तो उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के अधिकांश हिस्सों और मैदानी जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.