रुड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यलय के बाहर 4 सितंबर से उत्तराखंड किसान मोर्चा अनिश्चितकालीन धरना पर बैठा हुआ है। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड का कहना है उनकी मुख्य मांगे पूरी हो जैसे रूड़की सोलानी नदी के पुल, और लिबरहेड़ी के गंगा नहर के पुल का जल्द निर्माण हो साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम खत्म हो।
उन्होंने कहा कि किसानों के घरों में सरकार स्मार्ट मीटर तब लगाए पहले उनके गन्ने का मूल्य एडवांस में दिलाने का काम करे उन्होंने यह भी कहा जब तक उनकी सुनवाई नही होगी तब तक उनका धरना अनिश्चितकालीन तक जारी रहेगा।