वाइल्डलाइफ वीक सेलिब्रेशन के हिस्से के तौर पर उत्तराखंड के रामनगर में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हाथियों की सुरक्षा और इंसान-हाथी संघर्ष को रोकने की जरूरत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एलिफेंट डे मनाया गया।
वन्यजीव प्रेमियों के मुताबिक, ऐसे आयोजन इलाके में रहने वाले लोगों को हाथियों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से रहने के बारे में जानकारी देने के लिए अहम है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हुए इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और वन्यजीव प्रेमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जानकारों ने हाथियों से जुड़ी कई खास बातें भी बताईं।
हाथी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का खास हिस्सा हैं। इस पार्क में न सिर्फ जंगली हाथियों के झुंड पाए जाते हैं, बल्कि पूरे रिजर्व में सफारी के लिए भी हाथियों का इस्तेमाल किया जाता है। पार्क में वाइल्डलाइफ वीक सात अक्टूबर को खत्म होगा।