उत्तराखंड में जंगल की आग लगातार भड़कती जा रही है और शासन प्रशासन आग को बुझाने की तमाम कोशिशों में जुटा है। इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए रुद्रप्रयाग के जंगल में देवदार की सूखी पत्तियों को साफ करने के लिए झाड़ू लगाई। अधिकारियों और पुलिस के साथ सीएम धामी ने जंगल में बिखरे हुए सूखे देवदार की पत्तियों को इकट्ठा किया।
उन्होंने लोगों को सूखी पत्तियों वाले जंगल के इलाकों को साफ करने में शामिल होने का भी संदेश दिया। खास तौर पर उन इलाकों में जहां पर सूखे जंगल ज्यादा हैं और तेजी से आग फैलने की संभावना हैं। जंगलों की आग को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार 'पिरूल (पाइन) लाओ-पैसे पाओ' मिशन पर भी काम कर रही है।
इस मिशन के तहत वनों की आग को कम करने के मकसद से संग्रहण केन्द्रों पर 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पिरूल खरीदा जाएगा। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का एक अलग कॉर्पस फंड बनाया गया है। सूखी पत्तियों को इकट्ठा करके मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी की।