देहरादून के तिराहों व चौराहों पर खराब पड़ी ट्रैफिक लाइटों को ठीक करने के लिए निदेशक यातायात ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए है। पुलिस महानिरीक्षक यातायात अरुण मोहन जोशी ने शहर के यातायात अधीक्षक को निर्देशित किया की निर्धारित समय पर खराब पड़ी ट्रैफिक लाइटों को ठीक नहीं कराने पर संबंधित विभाग के विरुद्ध कारवाई की जाए। जिसके तहत सभी विभाग यातायात निदेशालय की तरफ से दिए गए समय से पहले स्ट्रीट लाइट ठीक करने के कार्य में जुट गई है।
यातायात महानिरीक्षक का कहना है देहरादून में अधिकतम ट्रैफिक लाइट्स स्मार्ट सिटी के द्वारा मैनेज की जाती है। स्मार्ट सिटी ने पीडब्ल्यूडी से समन्वय बनाना शुरू कर दिया है। जिसके तहत उनको निर्देश दिए गए हैं अगर उचित कार्रवाई नहीं होती तो संबंधित विभाग पर कार्रवाई की जाएगी।