Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड में इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है। दरअसल, राज्य में बारिश न होने के कारण मौसम में से नमी गायब है। इसी बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में इस हफ्ते बारिश के आसार नहीं है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञान का कहना है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में राज्य के कई जिलों का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सुबह-शाम पाला पड़ने और कोहरा छाए रहने के आसार हैं। जबकि दिन के समय में चटक धूप खिलने की आशंका है। वहीं, राज्य में मानसून के बाद बारिश न होने के चलते सूखी ठंड ने लोगों को परेशान कर दिया है। सर्दियों के शुरू होने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो रही है। ऐसे में डॉक्टरों ने बच्चों और मरीजों के लिए सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय घर से बाहर न निकले।

बता दें कि बीते रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त मौसम विभाग ने आज का देहरादून का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई हैं।