देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी अब विद्युत उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह स्मार्ट मीटर प्रीपेड होगा और प्रीपेड मोबाइल की तरह उपभोक्ता ऑनलाइन रिचार्ज करवाकर जितना चाहे उतना बिजली उपयोग कर सकते हैं। इसको लेकर सरकार ने कार्यदाई संस्थाओं को नियुक्त कर दिया है जो जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू करने वाली है।
राज्य में कुल 15 लाख 87 हजार उपभोक्ताओं के घर पहले फेज में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार के अनुसार तकनीकी के इस दौर में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के मकसद से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर ऐसा आधुनिक बिजली मीटर है जिसका कन्ट्रोल उपभोक्ता के हाथ में है। स्मार्ट मीटरिंग के कार्य से उपभोक्ताओं के कई लाभ होंगे। बिलिंग में मानवीय हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा। इससे बिलिंग संबंधी शिकायतों में भी कमी आएगी। उपभोक्ता को हर माह मीटर रीडिंग कराने से छुटकारा मिलेगा। एमडी यूपीसीएल ने बताया कि पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा।