Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड में लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर

देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी अब विद्युत उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यह स्मार्ट मीटर प्रीपेड होगा और प्रीपेड मोबाइल की तरह उपभोक्ता ऑनलाइन रिचार्ज करवाकर जितना चाहे उतना बिजली उपयोग कर सकते हैं। इसको लेकर सरकार ने कार्यदाई संस्थाओं को नियुक्त कर दिया है जो जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू करने वाली है।

राज्य में कुल 15 लाख 87 हजार उपभोक्ताओं के घर पहले फेज में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार के अनुसार तकनीकी के इस दौर में उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के मकसद से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर ऐसा आधुनिक बिजली मीटर है जिसका कन्ट्रोल उपभोक्ता के हाथ में है। स्मार्ट मीटरिंग के कार्य से उपभोक्ताओं के कई लाभ होंगे। बिलिंग में मानवीय हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा। इससे बिलिंग संबंधी शिकायतों में भी कमी आएगी। उपभोक्ता को हर माह मीटर रीडिंग कराने से छुटकारा मिलेगा। एमडी यूपीसीएल ने बताया कि पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने पर कोई इंस्टॉलेशन शुल्क नहीं लिया जाएगा।