Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Uttarakhand: ऋषिकेश नगर निगम की खास पहल, शहर में तीन जगह बनाए प्लास्टिक बैंक

उत्तराखंड में ऋषिकेश नगर निगम ने प्लास्टिक के कचरे से निपटने और शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए खास पहल शुरू की है। नगर निगम की तरफ से ऋषिकेश में तीन जगह- बस स्टैंड, त्रिवेणी घाट और वीरभद्र में प्लास्टिक कचरा बैंक बनाए गए हैं। इन बैंकों को प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने के लिए डिजाइन किया गया है, जहां उसे रीसाइकिल करके दोबारा इस्तेमाल में लाया जाता है। 

प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा करने के अलावा ऋषिकेश नगर निगम ने रीसाइकिल मटेरियल को इस्तेमाल करके एक नया पार्क बनाया है। इस पार्क को बनाने का मकसद पर्यावरण और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देना है। शहर में प्लास्टिक का इस्तेमाल कम हो, इसके लिए नगर निगम ने इको-फ्रेंडली ऑप्शन के तौर पर कपड़े के थैले बांटना शुरू कर दिया है। 

ऋषिकेश नगर निगम की इस पहल का लोग समर्थन कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि प्लास्टिक का बेहतर ढंग से मैनेजमेंट करके शहर की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा मिलेगा।