Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

मसूरी में बहते सीवरेज से लोग परेशान, गंदगी और बदबू से लोगों का जीना हुआ मुहाल

Uttarakhand: पहाड़ों की रानी मसूरी मे बहते सीवरेज की समस्या आम हो चुकी है जिसको लेकर लोग परेशान हैं वह उसका असर मसूरी के र्प्यटन पर भी पड रहा है। मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में सीवरेज चैंबर ओवरफ्लो हो रहे है जो कई क्षेत्रों में सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त हो रखी है जिससे सीवरेज सड़कों को बहता हुआ लोगों के घरो में जा रहा है। बहते सीवरेज के कारण क्षेत्र में गंदगी और बदबू से लोग बेहाल है बढ़ती गर्मी में बीमारी फैलने का भी अंदेशा है परन्तु ना तो इस ओर स्थानीय प्रशासन और ना ही गढ़वाल जल संस्थान के साथ जल निगम के अधिकारी ध्यान दे रहे है जिससे लोगों में विभागो के अधिकारियों के खिलाफ भारी आक्रोश है।

स्थानीय निवासी मोहन पेटवाल और जय गोपाल गर्ग ने कहा कि मसूरी में विभिन्न क्षेत्रो में लगातार बह रहे सीवरेज से लोगों का हाल बेहाल है गंदगी सड़क में बहते हुए लोगों के घरों में घुस रही है बदबू से उनका जीना मुहाल हो गया है परंतु इस ओर संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे वह काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि मसूरी में सीवरेज की समस्या को लेकर मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को भी ध्यान देना चाहिए जिससे लोगों को सीवरेज की समस्या से निजात मिल सके। 

उन्होंने कहा कि 2010 में मसूरी की बढ़ती आबादी और पर्यटकों की आवाजाही को लेकर करीब 93 करोड़ की लागत से मसूरी सीवरेज परियोजना के तहत मसूरी में सीवरेज लाइन डाली गई थी परन्तु कार्य की खराब गुणवत्ता और परियोजना में हुए भ्रष्टाचार के कारण आज मसूरी के कई क्षेत्रों में सीवरेज चैंबर ओवर फलो और लीकेज की समस्या आ रही है जिसका खामियाजा मसूरी की जनता और देश-विदेश से मसूरी घूमने आ रहे पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है।