Uttarakhand: राजा हिंदुस्तानी और राजू डिस्को ऊंटों के बेड़े में शामिल उन ऊंटों के नाम हैं, जो उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के ढिकुली में सैलानियों के लिए उपलब्ध हैं। सैलानी इस पहल से बेहद खुश हैं। कई लोगों ने कहा कि वे खास तौर से ऊंटों की सवारी के लिए उद्यान आए हैं।
ऊंट की सवारी छोटे समय के लिए, लेकिन आरामदेह है। ऊंट आधे किलोमीटर से भी कम दूरी तय करते हैं। ऊंटों के मालिक खुश हैं और सैलानी भी। सैलानियों को उद्यान का आनंद लेने का नया जरिया मिल गया है और ऊंट मालिकों को आमदनी का।