Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि सुचारू बचाव और राहत अभियान के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए।
देहरादून में 'मानसून 2025: तैयारी' कार्यशाला में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा, "पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ आपदा से पूर्व सारी तैयारियां हम को सुनिश्चित करना है क्योंकि मेरा मानना है कि आपदा प्रबंधन किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि एक हमारा एक सामूहिक दायित्व है, जिसमें प्रशासन भी है, स्थानीय निकाय भी है, स्वयंसेवी संगठन हैं और आमजन सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। आपदा प्रबंधन विभाग तो एक नोडल जैसा विभाग है जो सबका समन्वय करने का काम करता है। आपदा की स्थिति में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें राहतें एवं बचाव कार्यों में फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में कार्य करती हैं। वहीं पुलिस कानून व्यवस्था बनाने का काम करती है।"