Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सुचारू बचाव और राहत अभियान के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय जरूरी: CM धामी

Dehradun: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि सुचारू बचाव और राहत अभियान के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय होना चाहिए। 

देहरादून में 'मानसून 2025: तैयारी' कार्यशाला में बोलते हुए सीएम धामी ने कहा, "पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ आपदा से पूर्व सारी तैयारियां हम को सुनिश्चित करना है क्योंकि मेरा मानना है कि आपदा प्रबंधन किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि एक हमारा एक सामूहिक दायित्व है, जिसमें प्रशासन भी है, स्थानीय निकाय भी है, स्वयंसेवी संगठन हैं और आमजन सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। आपदा प्रबंधन विभाग तो एक नोडल जैसा विभाग है जो सबका समन्वय करने का काम करता है। आपदा की स्थिति में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें राहतें एवं बचाव कार्यों में फर्स्ट रिस्पांडर के रूप में कार्य करती हैं। वहीं पुलिस कानून व्यवस्था बनाने का काम करती है।"