Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

नैनीताल के किसान ने गेहूं की नई किस्म 'नरेंद्र 09' विकसित की

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के किसान नरेंद्र सिंह मेहरा ने खेती और जमीन से अपने प्रेम की बदौलत गेंहू की ऐसी अनूठी किस्म विकसित की है जिसकी पहाड़ी इलाकों में कम पानी में भी अच्छी पैदावार होगी। नरेंद्र सिंह मेहरा ने गेंहू की इस किस्म का नाम नरेंद्र 09 रखा है और इसका बकायदा पेटेंट भी कराया है।

खास बात ये है कि ये किस्म पहाड़ों, मैदानी इलाकों और उनके बीच के क्षेत्रों में किसी भी परिस्थिति में फलती-फूलती है, और इसकी प्रति बालियां 50 से 80 दाने की होती है। इसलिए अब उनका ये प्रयोग लोगों के लिए प्रेरणा बन रहा है।

नई किस्म के गेहूं विकसित करने से लेकर जैविक गन्ना खेती को पुनर्जीवित करने तक मेहरा ने फसलों का भरपूर अध्ययन और प्रयोग किया हैं और ये साबित किया है कि ऐसी फसलें उगाना संभव है, जो जमीन और लोगों दोनों के लिए पोषणकारी हों।