उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर चार जून को होने वाली काउंटिंग से पहले राज्य के अलग-एलग हिस्सों में तैयारियां चल रही हैं। उधमसिंह नगर में अधिकारियों की बैठक हुई और जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा, "यहां काउंटिंग के लिए बगवाड़ा, मंडी को केंद्र बनाया गया है और स्ट्रांग रूम वहीं है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अधिकारियों, आब्जर्वरों और माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी अलर्ट जारी कर दी गई है और काउंटिंग के लिए बनी टीम को दो दिन के अंदर ट्रेन कर दिया जाएगा।"
अधिकारी ने कहा कि हमने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर लिया है और भारत निर्वाचन आयोग और उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार टेबल, कुर्सी और उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।