Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

सोनप्रयाग में बारिश से केदारनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर भूस्खलन, NDRF-SDRF काम में जुटी

Uttarakhand: उत्तराखंड के सोनप्रयाग में केदारनाथ मंदिर जाने के लिए तीर्थयात्रियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मार्ग मनुकुटियान के पास भूस्खलन के कारण कई लोग फंस गए हैं। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें सड़कों से मलबा हटाने का काम कर रही हैं।

सोनप्रयाग के एसडीआरएफ प्रभारी अनिरुद्ध भंडारी ने कहा, "पिछले 2-3 दिनों से भूस्खलन हो रहा है और इसके परिणामस्वरूप सड़कें बंद हो रही हैं। यानी केदारनाथ जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है और वाहन नहीं चल रहे हैं। हम प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ की सहायता से सड़क को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं और लोगों को केदारनाथ भेज रहे हैं। साथ ही हम केदारनाथ से सोनप्रयाग लौट रहे लोगों की भी मदद कर रहे हैं।"