गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग जंगल चट्टी के समीप क्षतिग्रस्त हो गया है। मार्ग सुचारु होने पर केदारनाथ से जंगलचट्टी के बीच वापस आ रहे श्रद्धालुओं को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जाएगा। गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक जाने वाला पैदल मार्ग जंगल चट्टी के पास भू-धंसाव के चलते तकरीबन 10 से 15 मीटर तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
आज सुबह से ही यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत इस स्थान पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। संबंधित कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के स्तर से वैकल्पिक स्थल चिन्हित कर वैकल्पिक मार्ग तैयार करने की दिशा में कार्रवाई युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है।
क्षतिग्रस्त मार्ग की सूचना प्राप्त होते ही सोनप्रयाग व गौरीकुंड क्षेत्र से किसी भी पैदल यात्री को ऊपर केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर नहीं भेजा गया है। केदारनाथ धाम से नीचे की ओर आने वाले यात्रियों को भी फिलहाल जो जहां पर हैं, वहीं पर सुरक्षित रुकवाया जा रहा है। वैकल्पिक मार्ग तैयार होने पर पहले ऊपर से नीचे की ओर आ रहे यात्रियों को निकाला जाएगा।