Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड के इन जिलों में फिर होगी बारिश

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मौसम ने करवट ली है. बीते रविवार को पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पिछले शनिवार को 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई, जिससे सैलानियों के चेहरे खिल उठे. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी सोमवार के लिए वेदर अपडेट जारी किया है. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में एक बार फिर हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. आज भी राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में मौसम बदला हुआ नजर आएगा. उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और चमोली में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं. वहीं देहरादून में आंशिक रूप से बादल नजर आएंगे, हालांकि मौसम साफ रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान आज 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

देहरादून का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस

बीते तीन दिन से हल्की बर्फबारी और बारिश का असर तापमान में भी देखने को मिला. हालांकि रविवार को राज्य के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क बना रहा. मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 72 दर्ज किया गया है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

मौसम बदलते ही तापमान में गिरावट

राजधानी देहरादून में रविवार की सुबह बेहद सुहावनी थी. दिन में तेज धूप दिखाई दी और आसमान पूरी तरह साफ था लेकिन शाम होते-होते कुछ इलाकों में बादल नजर आए. बता दें कि बीते तीन दिन से बदले मौसम ने एक बार फिर वातावरण में ठंडक बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है.