Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगाए गए हाई रेजोल्यूशन कैमरे, जानवरों की सुरक्षा के लिए शिकारियों पर डिजिटल शिकंजा

Uttarakhand: उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने शिकारियों पर नजर रखने और जानवरों की सुरक्षा के लिए पार्क के दक्षिणी छोर पर वॉच टावरों पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे लगाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इन कैमरों को सावधानीपूर्वक उन जगहों पर लगाया है, जहां शिकार और वन संबंधी अपराध होने की संभावना है। वॉच टावरों पर लगे कैमरे दो किलोमीटर तक ज़ूम कर सकते हैं। साथ ही इंटरनेट के माध्यम से एक ही जगह से इसकी फीड को देखा जा सकता है। 

सौर ऊर्जा से चलने वाले ये कैमरे वाई-फाई के माध्यम से जुड़े होते हैं। टाइगर रिजर्व के अधिकारियों का कहना है कि देश के किसी भी राष्ट्रीय उद्यान में इस तरह का ये पहला प्रयोग है। जल्द ही इसे पार्क के और भी क्षेत्रों में लगाया जाएगा।