Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

केदारनाथ के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, तीर्थ यात्रियों को किराए में मिलेगी छूट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ऐलान किया कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाएं बुधवार से बहाल होंगी, जिसमें तीर्थयात्रियों को किराए में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। धामी ने मंगलवार को रुद्रप्रयाग में सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की और बारिश से हुई तबाही के बाद केदारनाथ ट्रेक मार्ग में राहत और बचाव अभियान की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, "बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। भूस्खलन से 29 जगहों पर सड़कें टूट गई हैं। पानी, बिजली और दूरसंचार लाइनें बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई हैं।" बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाना चाहिए और नए हेलीपैड भी बनाए जाने चाहिए।

सीएम धामी ने कहा कि बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब पूरा फोकस इस पर है कि केदारनाथ के रास्ते में टूटे पड़े बुनियादी ढांचे की मरम्मत करके यात्रा को फिर से कैसे शुरू किया जाए।