Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तराखंड: केदारनाथ में फिर से भारी बर्फबारी, तीर्थ यात्रियों को प्रशासन ने दी खास सलाह

उत्तराखंड के केदारनाथ में मंगलवार को फिर से भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों को मौसम अपडेट के मुताबिक ही केदारनाथ मंदिर की यात्रा करने की सलाह दी है।

पुलिस ने कहा कि देश-विदेश से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन के लिए आ रहे हैं। अप्रैल और मई में यात्रा शुरू होने के बाद से अब तक करीब 17.08 लाख तीर्थ यात्री केदारनाथ, 15.90 लाख बद्रीनाथ, 8.46 लाख गंगोत्री और 6.94 लाख यमुनोत्री की यात्रा कर चुके हैं।

हिमालय की चोटी और बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच भगवान शिव के इस मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।