मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पांच जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लिहाजा शुक्रवार को यहां के सभी स्कूल बंद रखे जाएंगे।
मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को नैनीताल जिले में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
नैनीताल के डीएम ने सुरक्षा के लिए शुक्रवार को जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (पहली से 12वीं क्लास तक), सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन की छुट्टी का आदेश दिया है।