Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तर-पश्चिम भारत में कई जगहों पर जमकर हुई बारिश, सप्ताह भर भारी वर्षा के आसार

Uttarakhand: उत्तर-पश्चिम भारत में कई जगहों पर बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश देर रात तक जारी रही। बारिश से गुरुवार सुबह तक यातायात में काफी परेशानी हुई।

गुरुग्राम पर बारिश का कुछ ज्यादा ही असर पड़ा। प्रमुख सड़कें और कई रिहायशी इलाके पानी में डूब गए। इससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया। मौजूदा हालात में मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के लिए एलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड के कई जिलों में भी अच्छी बारिश हुई। राज्य की कई प्रमुख नदियां उफान पर आ गईं। मौसम की हालत देखते हुए अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और राज्य के भूस्खलन संभावित और निचले इलाकों में सफर ना करने की सलाह दी है।

राजस्थान के भी कई हिस्सों में गुरुवार को जम कर बारिश हुई। अजमेर जिले के नसीराबाद में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ जगहों पर अगले सात दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं।