बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए, राजधानी देहरादून में डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। इतना ही नहीं विभाग की टीम डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए सतर्क हो गई है। इस बारे में देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मार्च माह में डेंगू पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्देश दिए गए थे कि डेंगू से लड़ने के लिए आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और 15 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्लेटलेट्स और खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ब्लड बैंक्स से समन्वय किया जाएगा, साथ ही पैथोलॉजी लैब्स के साथ भी बैठक की जाएगी ताकि टेस्ट चार्जेस को लेकर कोई असमानता न हो।
जिला स्वास्थ्य विभाग डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट हो गया है। लोगों को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से काम शुरू कर दिया गया है। मलेरिया को फैलने से रोकने के लिए गांवों में बनाए गए तालाबों में गंबूजियां मछलियाें को छोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है। ये मछलियां तालाबों में मच्छरों के लारवा को खत्म करने का काम करती हैं। जिले के 500 के आसपास तालाबों में गंबूजिया मछलियां छोड़ने की योजना बनाई गई है। 52 टीमों को मैदान में उतारा गया है।