काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे अंतर्धार्मिक संबंध मामले में बयान दिया है। हरभजन सिंह चीमा ने अंतर्धार्मिक संबंधों को समाज के लिए 'घातक' बताया है।
चीमा का कहना है कि धार्मिक क्षेत्र में इसके प्रयोग को मान्यता दिए जाने से अवश्य ही सभी धर्मों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेग। उन्होंने कहा कि इसको लेकर समाज चिंतित भी है और दुखी भी है लेकिन कुछ कर नहीं पा रहा है। अंतरर्धार्मिक जो संबंध बनते हैं वो कानून की नजर में तो सही है पर समाज की नजर में आज भी गलत है क्योंकि एक समय के बाद इन रिश्तों का विच्छेदन हो जाता है।