उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में सांवल्दे नदी में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ से इलाके में भारी तबाही मच गई। बाढ़ का पानी दो दर्जन से ज्यादा घरों में घुस गया।
अचानक आई बाढ़ से कई घरों के सामान बह गए या कीचड़ से खराब हो गए। लोगों का कहना है कि पानी की तेज धार में दो-तीन घर भी बह गए हैं। घरों में कीचड़ के साथ पानी भर गया है।